आम जनता के लिए बुरी खबर, आज बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

Uncategorized

नई दिल्ली। आज के दिन आम जनता के लिए बुरी खबर आ सकती है। पीटीआई के मुताबिक एक बार फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ सकते है। इस बार 65 पैसे की बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसा रूपये के दाम में आ रही गिरावट के चलते किया जा सकता है। गौरतलब है कि कंपनियों ने 6 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 2.22 रुपये और 1 दिसंबर को 78 पैसे घटाई थी।

आज तेल कपंनिया एक मीटिंग करने वाली है, जिसमें यह फैसला लिया जा सकता है। हालांकि उच्चाधिकारी ने इस बात को माना है कि तेल कंपनियों को जितना घाटा हो रहा है, उसको उठाने में वे समर्थ है क्योंकि पेट्रोल को नियंत्रण मुक्त किया जा चुका है।

इससे पहले खबर आयी थी कि योजना आयोग के एक पैनल ने कहा था कि पेट्रोल के दाम बढ़ सकते है। मान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में करीब 1.2 फीसदी यानी 800 रूपए प्रति लीटर कटौती की जा सकती है। श्रीधरन की अगुवाई में यह पैनल कह रहा था कि पेट्रोल का दाम बढ़ाने, नए गाड़ियों पर टैक्स औऱ गाड़ियों का सलाना बीमा बढ़ा देना चाहिए।

हालांकि यह अभी सिफारिशें है। विपक्ष का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि सरकार ऐसा कोई कदम अभी उठायेगी। लगातार विद्रोह झेल रही सरकार के लिए यह कदम भारी हो सकता है। अब क्या होगा या नहीं लेकिन इतना तय है कि अगर रूपये में गिरावट जारी रही तो सरकार आयोग की सिफारिशें मान ही लेगी। जिसका खामियाजा केवल आम जनता भुगतेगी।