बेनी की बदजुबानी, अन्ना को कहा टोपी वाला बुड्ढा

Uncategorized

लखनऊ। राहुल गांधी की नजरों में खुद को सबसे वफादार साबित करने की होड़ में कांग्रेसी नेता हदें तोड़ रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय इस्पात मंत्री और वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा का है। राहुल पर अन्ना के हमले से बौखलाए बेनी प्रसाद ने बाराबंकी में अन्ना को टोपी वाला बुड्ढा कह डाला। बेनी के इस रवैये से लोग दंग हैं। खास बात ये है कि अन्ना के लिये इन शब्दों का इस्तेमाल करने वाले बेनी खुद भी 72 साल के हैं।

बेनी ने बाराबंकी की एक सभा में अन्ना के खिलाफ ये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि ‘बुढवा टोपी वाला दिल्ली में पंचायत लगाता है और हम लोगों को गरियाता है’। बेनी इस बात से क्षुब्ध थे कि अन्ना राहुल गांधी पर निशाना क्यों साध रहे हैं। अन्ना की उम्र को लेकर इन तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने वाले बेनी भी अन्ना से महज 2 साल छोटे हैं।

लेकिन खुद को राहुल का वफादार दिखाने की होड़ में वो अपनी उम्र भी भूल गए और मंत्री पद का गरिमा भी। उनके भाषण में अन्ना ही छाए रहे, जबकि ये इस्पात मंत्रालय का सरकारी कार्यक्रम था और बेनी को अपने मंत्रालय के बारे में बोलना था। लेकिन बेनी अन्ना की आलोचना में ही डूबे रहे।

गौरतलब है कि अन्ना के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं की बदजुबानी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी अन्ना के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।