15 से ठप्प हो जाएगा बीएसएनएल, नहीं कर पाएंगे फोन

Uncategorized

नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की सेवाएं कल यानी 15 दिसंबर को ठप रहेंगी। कारण है कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल। कंपनी के कर्मचारियों और प्रबंधकों के बीच कई मुद्दों पर चल रही बातचीत टूट गई है और अब दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है।

कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पहले मिलने वाला मेडिकल अलाउंस फिर से जारी किया जाए तथा खुद रिटायरमेंट ले लेने वालों को ज्यादा रकम मिले। इसके अलावा भी कई मांगें और हैं। इन पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर बीएसएनएल के एक्जीक्युटिव्स और कर्मचारियों की यूनियन ने हड़ताल करने का आह्वान किया है।

यूनियन का कहना है कि प्रबंधन ने 4.5 करोड़ मोबाइल लाइनों को लेने का टेंडर रद्द करके कंपनी के सामने बेहद बुरी स्थिति पैदा कर दी। इससे बीएसएनएल को बहुत घाटा हुआ है। यूनियन का यह भी कहना है कि कर्मचारी बहुत काम कर रहे हैं और उन्हें इसके एवज़ में कुछ नहीं मिल रहा है। कंपनी एक लाख कर्मचारियों को निकाल भी रही है।

यूनियन ने यह भी मांग की है कि सरकार बीएसएनएल के वे पैसे (8,300 रुपए) लौटा दे। यह धन कंपनी ने ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस स्पेकट्रम लेने के लिए दिया था, लेकिन अब उसने स्पेकट्रम लौटा दिया था।