विशेष सुरक्षा टीम की मौजूदगी के बावजूद भी लोहिया से उठी बाइक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसपीजी राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुरक्षा की द्रष्टि से लोहिया की स्वास्थ्य सेवायें चेक कर रही थीं उसी दौरान लोहिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रंजीत पुत्र महेश चन्द्र निवासी लोहिया कैम्पस की बाइक चोरों ने गायब कर दी|

रंजीत ने बताया कि वह आज ओपीडी के बाहर बाइक खड़ी कर मात्र पांच मिनट के लिए ओपीडी के अन्दर गया| जब वह वापस आया तो उसकी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी ८४ डी/ ६२६४ गायब थी| इधर-उधर ढूँढने पर जब बाइक नहीं मिली तो रंजीत ने कोतवाली को बाइक चोरी की सूचना दी|