सपा की सरकार आई तो पुलिस को शिक्षकों के समान वेतन: जमालुद्दीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में आज सुबह ११ बजे से शुरू हुयी बैठक में मुख्य अथिति पूर्व विधायक जमालुदीन सिद्दीकी ने विधान सभा चुनाव जीतने पर व सपा की सरकार आने पर किसानों को फ्री बिजली देने व पुलिस को शिक्षकों के समान वेतन देने की बात कही|

पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने बैठक में सपा कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनायी| हर संभव प्रयास कर घर घर जाकर जन सम्पर्क करने को कहा| इसी दौरान जमालुद्दीन सिद्दीकी ने योजनाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर कमालगंज की जनता के लिए विकास कार्यों का पिटारा खोल दिया जाएगा|

उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों को फ्री बिजली, पुलिस को शिक्षकों के समान वेतन व कमालगंज गंगा नदी का पुल पक्का बनवाये जाने की बात कही| जिसको लेकर कमालगंज की जनता में हर्ष की लहर दौड़ गयी| जमालुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा|

इस बैठक में सिराजुल आफाक उर्फ़ मुन्ना, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, दिलीप गुप्ता, महेश चन्द्र, जनार्दन यादव, हनीफ टेलर्स, श्री राम कामरेट, राजू चौरसिया, सोनू चौरसिया सहित करीब आधा दर्जन लोग मौजूद रहे|