फर्रुखाबाद: तहसील परिसर में आज सीडीपीओ श्रीमती कमलेश कुमारी के आचरण को भ्रष्ट बताते हुए शहर कांग्रेस कमेटी पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा लोगों ने धरना प्रदर्शन किया|
केन्द्रीय मंत्री विधि एवं न्याय सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि व शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी ने आज सीडीपीओ कमलेश कुमारी के भ्रष्टाचार का खुलासा किया| पुन्नी ने कहा कि कमलेश कुमारी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघकर प्रदेश के गरीब जनता को दिए गए धन की खुलेआम लूट कर रही हैं|
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आगनबाडी कार्यकर्ताओं को स्वयं साड़ी क्रय करने के आदेश हैं| परन्तु ६ माह से साड़ी क्रय करने का पैसा सीडीपीओ द्वारा आगनबाडी कार्यकर्ताओ को नहीं दिया गया और मोटी रकम लेकर सचिव सहकारी समित से साड़ियाँ क्रय कराकर अपने समक्ष बिक्री कराई जा रही है|
उन्होंने बताया कि बढपुर ब्लाक कार्यालय में 39 केन्द्रों का पुष्टाहार पंजीरी भरी हुयी है| 11 केन्द्रों से सीडीपीओ द्वारा २४ अक्टूवर को पैसा लेकर पुष्टाहार बाँट दिया गया| शेष केन्द्रों का पैसा लेनदेन न होने के कारण अभी भी पुष्टाहार अवितरित है| उन्होंने मांग की कि इस घपले की जांच सक्षम अधिकारी से कराएं| बढपुर ब्लाक द्वारा लोकतंत्र का नंगा नाच खेला जा रहा है| इस प्रकरण में फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी भी लिप्त हैं|
इस दौरान मोहम्मद राशिद खां महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद इन्तशार, अजय निराला, राजीव दीक्षित, रश्मि पटेल, मोहित गुप्ता, मालती कटियार, वीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, अल्लादीन, रिजवान अहमद ताज, राजेश सारस्वत, उर्मिला देवी, प्रधान सुधीर चौरसिया, डॉ पीएं सक्सेना, निर्मला देवी, नसरीन बानों, हेमंत बाथम, राजीव दीक्षित, ईशा राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|