उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में पीएचडी के लिए कामन इलेजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का विज्ञापन इसी महीने के आखिरी हफ्ते में कराने का फैसला लिया है। सीईटी कराने की जिम्मेदारी डा.राम मनोहर लोहिया अवध विवि, फैजाबाद को सौंपी गई है।
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी विवि के पीएचडी कोर्स में दाखिले को सीईटी कराने का फैसला किया गया था। अब इसे कराने का जिम्मा फैजाबाद के डा. राम मनोहर लोहिया विवि को सौंप दी गई है। यही विवि बीएड की भी प्रवेश परीक्षा करा रहा है।
उन्होंने बताया कि कामन इलेटिबिलिटी टेस्ट में दो तरह केप्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र आब्जेक्टिव होगा, जो सभी परीक्षार्थियों के लिए समान रूप से अनिवार्य होगा। इसके अलावा दूसरे प्रश्न पत्र में पीएचडी के लिए परीक्षा दे रहे विद्यार्थी द्वारा चुने गये विषय से संबन्धित होगा।
उन्होंने बताया कि सीईटी में सामान्य परीक्षार्थी के लिए 800 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए फीस निर्धारित की गई है। सीईटी के लिए परीक्षा केन्द्र सभी विवि के मुख्यालय पर निर्धारित किए जायेंगे टेस्ट का बाकी प्रारूप अवध विश्वविद्यालय तैयार करेगा।