बाबरी विध्वंस की 19वीं बरसी व मोहर्रम को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 6 दिसम्बर का दिन काफी संवेदशील है। इस दिन जहां बाबरी विध्वंस की 19वीं बरसी है वहीं मोहर्रम भी है। इसे देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं सीमाओं की चौकसी भी बढ़ा दी गयी है। बाबरी विध्वंस की बरसी और मोहर्रम को देखते हुए नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों, खुफिया तंत्र तथा पुलिस को सतर्क कर गश्त बढ़ा दी गयी है।

अयोध्या में विवादित ढांचा ढहने की बरसी और मुहर्रम एक ही दिन होने की वजह से प्रदेश सरकार ने सभी डीएम, कमिश्नर और एसएसपी को सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। वहीं राहत की बात यह है कि मुहर्रम पर सरकारी छुट्टी अवकाश है, जिस कारण पुलिस प्रशासन के लिए भी थोड़ी राहत है। लखनऊ में कई कंपनी पीएसी और आरएएफ कंपनी डेरा डाल चुकी है।

वहीं अयोध्या में पुलिस के अनेक जोनल और सेक्टर अफसर तैनात किए गए हैं। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों और एयरपोर्टों पर भी निगाह रखी जा रही है। प्रदेश में शांति बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई अतिरिक्त पीएसी कंपनी और आरएएफ बटालियन को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी से सतर्कता बरतने को कहा गया है।