एडी ने मासूम की मौत का माँगा स्पष्टीकरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: करीब एक माह पूर्व लोहिया अस्पताल में कर्नलगंज फतेहगढ़ निवासी अनिल के नवजात बच्चे की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गयी थी जिसपर अनिल ने लोहिया अस्पताल के ऊपर लापरवाही की लिखित शिकायत की थी| जिसकी जांच करने अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ एसके सिंह ने सम्बंधित महिला कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया|

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नेता रामानंद बाथम ने बताया कि पुत्रवधू ममता पत्नी अनिल निवासी कर्नलगंज को प्रसव के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था| डाक्टरों ने परीक्षण करने के बाद प्रसव में समय होने की बात कही| जिसपर परिजन उसे लोहिया कैम्पस में स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ लेकर चले गए| रातभर ममता ठीक-ठाक थी| सुबह तड़के उसको प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसे पुनः लोहिया में भर्ती कराया|

रामानंद ने बताया कि ममता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था जिसपर शिशु को ममता की सास को सौंप दिया गया| कुछ समय बाद शिशु की हालत खराब होने लगी तो परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ शोभा मिश्रा को बच्चा दिखाया था| बच्चे को देखकर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था|

इस सम्बन्ध में नवजात के पिता अनिल द्वारा महा निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ को लिखित में शिकायती पत्र भेजा था| जिस पर महा निदेशक लखनऊ ने अपर निदेशक डॉ एसके सिंह को मामले की जांच करने के लिए भेजा| आज करीब दोपहर बाद एडी लोहिया अस्पताल में महिला वार्ड में पहुँच गए| इस घटना से सम्बन्धित डॉ शोभा मिश्रा, वार्ड आया निर्मला, स्टाफ नर्स कविता मसीह से जबाव तलब किया|

इस दौरान पूंछतांछ में एडी ने कहा कि स्टाफ नर्स व डाक्टर के बयान अभी गुप्त रखे गए हैं| जांच की फाईल महा निदेशक लखनऊ को सौंप दी जायेगी| तत्पश्चात दोषी पाए गए कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी|