विकलांग दिवस पर बांटी गयीं 23 ट्राई साइकिल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज विकलांगता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकलांगों को ट्राई साइकिल बांटी| तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया|

मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रकांत पाण्डेय ने आज विकलांगता दिवस पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| तत्पश्चात १०० मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को भी हरी झंडी दिखाकर संपन्न कराया| जिसमे बालिका वर्ग की लक्ष्मी प्रथम, उर्मिला द्वितीय व निष्ठा तृतीय स्थान पर रही वहीं बालक वर्ग में भानु प्रताप प्रथम, ओमप्रकाश द्वितीय व जय अग्निहोत्री तृतीय स्थान पर रहे|

इस दौरान विकलांग बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये| उन्होंने कहा कि यदि हौंसले बुलंद हो तो किसी कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं होती| विकलांग बच्चों को अपने से अलग न करें बल्कि उनसे प्यार से बातें करना ही उचित है|

इस अवसर पर विकलांगों को २३ ट्राई साइकिल, दो व्हील चेयरम १६ बैसाखी, १०० स्टिक का बितरण करते हुए सीडीओ ने कहा कि शासन ने विकलांगों के लिए कई योजनायें क्रियान्वित की है| इसके अलावा हम सभी का कार्यव्या है कि विकलांग व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें|

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर, जिला क्रीडा अधिकारी महावीर सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा आदि लोग मौजूद रहे|