UPTET: अंतिम रिजल्ट जारी, खामियां बरकरार

Uncategorized

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को अपलोड किया गया टीईटी का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से जारी किया गया अंतिम रिजल्ट है । इसके बाद बोर्ड की तरफ से कोई संशोधन या किसी भी तरह की नई लिस्ट जारी नहीं होने वाली है ।

बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सभी तरह की आपत्तियों पर विचार कर लेने के बाद इस रिजल्ट को जारी करने का दावा किया है । उधर, पीड़ि त अभ्यर्थियों ने इसे बोर्ड की मनमानी करार देते हुए कहा है कि अभी भी बोर्ड के रिजल्ट में खामियां हैं और ज्यादातर आपत्तियों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है । बोर्ड की तरफ से आए इस बयान के बाद अब इस तरह की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है कि टीईटी में सात-आठ सवालों का जवाब गलत था और उसे फिर से जांच कर नई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बातचीत में कहा कि जिन भी अभ्यर्थियों की आपत्तियां मिली हैं उन सभी पर विचार कर लिया गया है । अब अगर अभ्यर्थियों ने खुद ही गलतियां की हैं तो उसके लिए बोर्ड क्या कर सकता है ? इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों की भी वाजिब समस्याएं रही हैं उनका बोर्ड ने बड़े ही इत्न्मीनान से निस्तारण कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि जहां तक सवालों के जवाब सही कर नए सिरे से मेरिट लिस्ट जारी करने की अटकलें हैं तो ऐसी कोई बोर्ड की तरफ से नहीं किया जा रहा है क्योंकि बोर्ड ने ऐसी कोई अनियमितता नहीं पाई है । बोर्ड की तरफ से जारी अंतिम रिजल्ट के बाद अब प्राइमरी स्तर पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की राह आसान हो गई है क्योंकि अभी तक कई अभ्यर्थी रिजल्ट नहीं आ पाने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे तो वहीं मेरिट लिस्ट को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई थी।