शस्त्र लायसेंस को लेकर बसपा नेता व एसओ भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवावगंज निवासी बसपा नेता सचिन गुप्ता के परिचित को लेकर आये नितिन गुप्ता ने थानाध्यक्ष सिरोली निवासी सन्नू गुप्ता के शास्त्र लायसेंस को लेकर एसओ व बसपा नेताओं में तीखी झड़प हो गयी|

नवावगंज के बसपा नेता सचिन गुप्ता के छोटे भाई जोकि हीरो होंडा शोरूम के प्रोपराईटर है आज सुबह अपने एक परिचित ठेकेदार को साथ लेकर नितिन गुप्ता थाना नवावगंज पहुंचे| उसने थानाध्यक्ष से सिरोली निवासी सन्नू गुप्ता का शस्त्र लायसेंस लिखने को कहा तो इसी बात पर थानाध्यक्ष ने पूंछतांछ शुरू कर दी| यह पूंछतांछ बसपा नेता को नागवार गुज़री और वह भी सत्ता का रौब झाड़ते हुए खाकी पर हावी होना चाहा| जिसपर थानाध्यक्ष ने बसपा नेता के साथ आये ठेकेदार को थाने के अन्दर बिठा दिया|

थानाध्यक्ष के द्वारा नितिन गुप्ता व ठेकेदार को हवालात में बंद करने की खबर पर बसपा नेता सचिन गुप्ता करीबी एमएलसी से फोन कराकर थानाध्यक्ष पर दवाव डलवाया| तब तक अन्य कई व्यापारी थाने पहुँच गए| मामले को बढ़ता देख थानाध्यक्ष ने दोनों को हवालात से निकालकर घर जाने दिया|

नितिन गुप्ता ने बताया कि हम लोग थाने में शस्त्र लायसेंस लिखाने आये थे एसओ ने अपनी हैसियत बताने को कहा तो इसी बात पर कहासुनी होने लगी तो एसओ ने अभद्रता करते हुए हम लोगों को हवालात में बंद कर दिया| नितिन ने कहा कि एसओ की शिकायत उच्च अधिकारियों से करूंगा |

एसओ नवाबगंज ने बताया कि व्यापारी नेता नितिन गुप्ता से शस्त्र लायसेंस की पूंछतांछ की लेकिन वह सही जानकारी न देकर सत्ता का रौब झाड़ते हुए बोला कि आपको लायसेंस देना ही पडेगा| जिस बात से मैंने उन्हें अन्दर बैठा दिया बाद में परिजनों के कहने पर दोनों को छोड़ दिया गया|