बीजेपी-कांग्रेस से पैसे लो, वोट हमें दो: केजरीवाल

Uncategorized

kejrivalनई दिल्ली: दिल्ली की एक चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान दे दिया। केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस वाले आपको पैसे देने आएंगे तो आप पैसे ले लेना, क्योंकि पैसा अपना ही है लेकिन वोट झाड़ू को ही देना। केजरीवाल के इस बयान पर अब विवाद पैदा हो गया है।

ज्ञात हो कि केजरीवाल ने पिछली विधानसभा चुनाव के समय भी ऐसा ही बयान दिया था। केजरीवाल ने तब कहा था कि कांग्रेस बीजेपी पैसे देने आए तो पैसे ले लेना और उनका स्टिंग भी करना।

केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी का कहना है कि चुनाव के समय ऐसे आपत्ति जनक बयान नहीं देने चाहिए। केजरीवाल की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। बीजेपी नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि केजरीवाल फ्रस्टेशन में है। इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल को नोटिस जारी किया था। नोटिस में उनसे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के खिलाफ आरोप लगाने के बारे में जवाब-तलब किया गया है