नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने यूपी की मुख्यमंत्री मायावती की कूटनीति पर केंद्र की राजनीति का दहला लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को ओबीसी कोटे में ही आरक्षण दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कैबिनेट में ओबीसी मुसलमानों के आरक्षण का मसला लाया जाएगा। ओबीसी मुसलमानों को भी 27 फीसदी आरक्षण के तहत आरक्षण दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी पहले से ही ओवीसी मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के पक्षधर हैं। वहीं बीजेपी इस पर क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर गौर करने की बात होगी। मालूम हो कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर गृह मंत्री पी चिदंबरम को पॉइंट पर्सन बनाया गया है। वो तमाम सरकारी महकमों से बात कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।