यातायात दिवस के अंतिम दिन वाहनों पर चली पुलिस की गैस बेल्डिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद मे एकमाह तक चले यातायात दिवस के अंतिम दिन आज यातायात पुलिस के चले चेकिग अभियान मे करीब दो दर्जन से अघिक वाहनो के गैस वेल्डिंग द्धारा पीछे के पायदानो को काटा गया |

एक नवम्बर से चल रहे यातायत दिवस के चक्कर मे आज चले पुलिस के गैस कटर से टैक्सी व अन्य वाहन चालको मे हडकम्प मच गया । फतेहगढ़ चौराहे पर अचानक सभी टैक्सी चालक मौका देखकर खसक लिये । अधिक सवारियॉ लेकर जा रहे वाहन चालको को पुलिस ने जमकर हडकाया । प्रश्न यह उठता है कि पुलिस का यह उतावलापन कभी.कभी ही क्यो देखने को मिलता है जादातर जगह देखा गया है कि पुलिस के आला अधिकारियो के सामने डग्गामार वाहन भर कर निकलते रहते है और पुलिस देखकर भी अंजान बनी रहती है। और अचानक चौराहो पर खडी होकर डन्डा दिखाने लगती नजर आती है।

जेएन आई के सर्वे के अनुसार यातायात दिवस माह मे जनपद मे ही लगभग बीस मौते हो चुकी है जिसमे सभी मौते सडक व यातायात मे लापरवाही के कारण ही हुईहै। तमाम प्रयासो के बाबजुद पुलिस के साथ.साथ जनता भी सुधरने का नाम नही ले रही। आज पुलिस ने वाहनो को दौडा कर पकडा व उनके पायदान काटे तथा उनके शीशों पर यातायात की जानकारी देने वाले रंगबिरंगे पोस्टर लगाये व कम सवारियॉ भरने कि हिदायत दी।

यातायात दिवस के उद्रघाटन अवसर पर जिलाधिकारी हेलमेट पहनने के आदेश लिखित मे करने को कहा था परन्तु अभी तक आदेश पारित नही हुआ व उन्होने पुलिस महकमे के साथ.साथ सभी को यातायात के नियमो का पालन करने की बात कही थी लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद न तो पुलिस के सर पर हेलमेट और न ही जनता के|

इस अभियान के तहत यातायात प्रभारी डीके सिंह के अलावा यातायात पुलिस के जवान व होमगार्ड आदि फ़ोर्स मौजूद रहा|