जीजा की जिज्जी ले कर भागा युवक पहुंचा सरकारी ससुराल

Uncategorized

फर्रूखावादः कहते है कि जब प्रेम होता है तो वह कानून व समाज को नही देखता। उसे तो बस दिल लगी से मतलब होतत है। न ही वह परिवार कि चिन्ता करता है और नही परिणाम कि। उनके लिये रिस्ते भी कोई मायने नही रखते। प्रेमी तो बस अपने साथी के साथ जीवन बिताने का सपना ही सजोते है। ऐसे ही एक एक मामले मे एक युवती अपने भाई के साले के साथ घर छोड कर फरार हो हो गयी। दोनो को पुलिस ने शक होने पर बस स्टेशन से पकड़ लिया जहां से युवती के घर वाले उसे लेकर वापस चले गये और प्रेमी को पुलिस ने हवालात मे बन्द कर दिया।

पडोसी जनपद शहजहॉपुर के जलालाबाद के ग्राम जरारी के रक्षपाल के साथ रामरतन पुत्र पप्पू निवासी कटरी धीरपुर मउदरबाजा कि बहन रजनी का विवाह हुआ था। शादी के कुछ समय के बाद रामरतन का बहन के यहॉ आना जाना शुरू हो गया। तभी रामरतन कि ऑखे जीजा कि बहन ममता से चार हो गयीं। उसके बाद रामरतन नौकरी करने पंजाब चला गया। रामरतन ने बताया कि नौकरी पर जाने कें बाद भी ममता उससे फोन पर बात करती रहती थी। और जल्दी मिलने कि जिद करती रहती थी। इस बात कि जानकारी लडकी के परिवार वालो को नही थी।

बीते 15 नबम्वर को रामरतन भैयादूज पर अपनी बहन के घर आया। और कई दिन वह यहां रूका। जब वह चलने लगा तो ममता ने साथ मे चलने कि जिद की। इस पर दोनो ने वहॉ से भागने फैसला किया। बीती शाम को दोनो रोडबेज बस से रात तकरीबन 12 बजे फर्रूखाबाद आ गये जहॉ उतरते ही बस स्टेशन पर तैनात पुलिस ने दोनो को दबोच लिया। और मामले कि सूचना परिजनो को दी गयी। सूचना पर पहुंचे युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गये और पुलिस ने प्रेमी को हवालात में बन्द कर दिया। फिलाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई रिर्पोट दर्ज नही कि थी।