“मै खामोश रहू तो बेहतर, लब खुलेंगे तो उतर जायेंगे चेहरे सारे” : अमर सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेन्द्र सिंह राठौर के छिबरामऊ रोड पर स्थित स्कूल में शादी समाराहो में आये समाजवादी पार्टी के निष्कासित महासचिव व राष्टीय लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने ये बात पत्रकार वार्ता में कही

शाम तकरीबन ८ बजे शादी समाराहो में पहुंचे अमर सिंह ने फ़िल्मी तरानों पर डांस कर रही कलाकारों के साथ जलेबी का जमकर लुफ्त उठाया व खाना कहने के बाद कुछ दवाइया भी अमर सिंह ने खाई जिससे यह बात सामने आई की अमर सिंह का स्वास्थ पूरी तरीके से ठीक नही है उन्होंने कहा की उनकी पार्टी फर्रुखाबाद में किसी दमदार प्रत्याशी को उतारेगी अगर योग प्रत्याशी नही मिलता है तो किसी अच्छे उम्मीदवार का समर्थन करेगी|

समाजवादी पार्टी की चर्चा होते ही अमर सिंह का अंदाज़ ही बदल गया उन्होंने तीखे सुर में कहा कि मुलायम सिंह दुसरे का पका हुआ खाना अपने घर पर लाकर खाते है मुलायम सिंह पर बरसते हुए बोले मैंने अंग्रेजी और कम्पूटर के पक्ष की बात करने पर उन्होंने अंग्रेजी को दल विरोधी बता दिया तो फिर आपने लड़के को आस्ट्रलिया व भतीजे को लन्दन क्यों भेजा|

मुलायम सिंह के किस रहस की चर्चा आप करते है यह पूछे जाने पर अमर सिंह ने शायराना अंदाज़ में यह शायरी कह डाली-
“मै खामोश रहू तो बेहतर, लब खुलेंगे तो उतर जायेंगे चेहरे सारे”

कांग्रेस के प्रति आदर व सदभाव व सोनिया गाँधी मेरी आदरणीय है लेकिन राहुल गाँधी जहाँ-जहाँ भी जाते है मुलायम सिंह उनपर हमला करवाते है| इस दौरान अमर सिंह के साथ में पूर्व विधायक विजय सिंह पुरे समय अमर सिंह के साथ में मौजूद रहे व कायमगंज की चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल भी मौजूद रही|