एनआरएचएम घोटाले में मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद बाबू सिंह कुशवाहा व अनंत कुमार मिश्रा अंटू की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। पार्टी के विरुद्ध बगावती तेवर दर्शाने के बाद शुक्रवार को बाबू सिंह से उनका सरकारी आवास खाली करा दिया गया गया है। संपत्ति विभाग ने अटू मिश्रा को भी आवास खाली करने का नोटिस दे दिया है।
विदित है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों रूपये के घोटाले का पर्दा फाश होने के बाद स्वासथ्य विभाग के दोनों मंत्रियों बाबू सिंह कुशवाहा व अनंत कुमार मिश्रा अंटू को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इधर श्री कुशवाहा द्वारा सरकार के एक कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिंद्दीकी व दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों शशांक शेखर व फतेहबहादुर सिंह पर अपनी हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाने के बाद मामला गर्मा गया था। शुक्रवार को संपत्ति विभाग ने उनका सरकारी आवास खाली करा लिया है। उधर अंनत कुमार मिश्रा अंटू को भी संपत्ति विभाग ने आवास खाली करने का नोटिस दे दिया है।