चीनी मिल के उदघाटन में ही दगा दे गयी क्रेन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज के किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड का उदघाटन जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे द्वारा पूजा अर्चना के उपरान्त फीता काटकर पिराई सत्र का शुभारम्भ किया| विधायक कुलदीप गंगवार भी मौजूद रहे|

किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड प्रवंध समिति की बैठक को जिस समय जिलाधिकारी संबोधित करते हुए कहा कि शुभारम्भ के समय क्रेन क्यों नहीं चली व फेल हो गयी| यह कतई ठीक नहीं है| इससे साफ़ प्रतीत होता है कि चीनी मिल्स के कर्मचारी व अधिकारी लापरवाह है| मशीनों में लगी जंग देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की व कहा कि अगर भविष्य में यदि मिल चलते-चलते बंद हो जाती है तो इंजीनियर जिम्मेदार होंगे|

जिलाधिकारी ने गत वर्ष कराये गए रिपेयरिंग कार्य की तकनीकी समित से जांच कराने के आदेश दिए व तत्काल प्रभाव से मशीनों की जंग छुड़ाकर आयलिंग करके मशीने चालू कर पिराई कार्य शुरू करें|

सामान्य प्रवन्धक डीसी गहलोत ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण थोड़ी बहुत कमियाँ हैं जिसको जल्द दूर कर लिया जाएगा| वर्ष २०११-१२ के लिए बीस लाख कुंतल गन्ना पिराई का लाभ निर्धारित है|