मैं केजरीवाल की पार्टी को वोट नहीं दूंगा: अन्ना

Uncategorized

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सत्ता की खातिर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया। अन्ना ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देंगे क्योंकि ये पार्टी भी दूसरों की तरह सत्ता के जरिए धन के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है।

अन्ना से जब पूछा गया कि वो मानते हैं कि उनके पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल सत्ता के लालची हो गए, अन्ना ने कहा ये सही है। अन्ना ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं आम आदमी पार्टी को वोट दूंगा, लेकिन ये पार्टी भी सत्ता के दम पर धन और धन के दम पर सत्ता के सिद्धांत की तरफ बढ़ रही है। अब मैं उसके नजदीक भी नहीं जाऊंगा।

इससे पहले अन्ना ने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी ने ईमानदार उम्मीदवार उतारे तो वह इसका समर्थन करेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर केजरीवाल कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए प्रचार करने भी जाएंगे। अन्ना ने कहा कि पहले मुझे लगता था कि अरविंद निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि उनके दिमाग में राजनीति में जाने का ख्याल क्यों आया।