फर्रुखाबाद: (शमसाबाद)|| तांगे में ट्रक की रगड़ लगने से ट्रक व तांगा चालकों के बीच विवाद होने से ट्रक चालक ने ट्रक चला दिया। इससे तांगा चालक की कुचलकर मौत हो गयी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक पर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया।
राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव कुतुलूपुर निवासी ४० वर्षीय भूरे राठौर अपने परिवार के साथ चिलसरा स्थित ईट भट्ठे पर तांगे से ईट भरने व ढोने का काम करता है। बुधवार को वह तांगा से अपनी पत्नी उर्मिला देवी, बड़े भाई राजाराम व भाभी के साथ शमसाबाद बाजार करने तांगे से जा रहा था। ग्राम नैगवां के निकट सामने से आ रहे ट्रक नंबर आरजे 05/जीए/२८८३ की तांगे में रगड़ लग गयी।
इस बात को लेकर दोनों चालकों में विवाद के बाद मारपीट होने लगी। चालक ने बचाव के लिए ट्रक चला दिया, तो तांगा चालक भूरे ट्रक की खिड़की पर लटक गया। सड़क पर गड्ढा होने की बजह से झटका लगा जिस कारण भूरे सड़क पर गिर गया और ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
चालक ट्रक लेकर भागा तो ग्रामीणों ने पीछा कर चिलसरा ईट भट्ठा के पास पकड़ लिया। काफी धुनाई करने के बाद ट्रक चालक को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ट्रक चालक पर भूरे को धारदार हथियार से वार कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने समझा कर ग्रामीणों को शांत किया। तांगा चालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
पुलिस ने ट्रक संख्या आरजे 05/जीए/2883 को भी कब्जे में ले लिया। भूरे के बहनोई होरीलाल निवासी हलवापुर कायमगंज ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।