भंवरी का भंवरः सभी मंत्रियों का इस्तीफा

Uncategorized

जयपुर।। लापता भंवरी देवी के मामले में सीबीआई की बढ़ती सख्ती के बीच राजस्थान के सभी मंत्रियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफे सौंप दिए हैं। मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास जताने के लिए कैबिनेट के साथ-साथ राज्य मंत्रियों ने भी इस्तीफे सौंपे हैं। सामूहिक इस्तीफे के बाद अब मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन होगा। बताया जा रहा है कि कम से आधा दर्जन मंत्रियों की छुट्टी होगी।

मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में तीन मंत्रियों- पर्यटन मंत्री बीना काक, रामलाल जाट और गोलमा देवी ने हिस्सा नहीं लिया। हल्का बुखार होने के कारण बीना काक ने बैठक में भाग नहीं ली, जबकि ससुर की मौत की वजह से गोलमा देवी बैठक में शामिल नहीं हुईं। रामलाल जाट नाराजगी के चलते नहीं पहुंचे हैं। पारस देवी की मौत के मामले में उंगली उठने के बाद जाट पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

दूसरी ओर, सीबीआई ने मंगलवार को कांगेस विधायक मलखान सिंह के भाई परस राम विश्नोई के बिलाडा स्थित मकान की तलाशी ली। छापे मारने पहुंची सीबीआई और राजस्थान पुलिस की टीम पर उनके समर्थकों ने पत्थरबाजी भी की।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जोधपुर से 80 किलोमीटर दूर बिलाडा में परस राम के मकान की तलाशी ली गई। सोमवार को परस राम से 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ भी की गई थी।

सीबीआई को विधायक मलखान सिंह की बहन इंद्रा बिश्‍नोई के जोधपुर स्थित घर से एक कम्‍प्‍यूटर बरामद हुआ है। सीबीआई ने इसे जब्‍त कर जांच के लिए अपने कब्‍जे में ले‍ लिया है। सीबीआई को इसके जरिये उस सीडी के बारे में कुछ सबूत हाथ लगने की उम्‍मीद है, जिसमें मदेरणा और भंवरी को आपत्तिजनक अवस्‍था में दिखाया गया है।

भंवरी अपहरण मामले में आरोपी बर्खास्त काबीना मंत्री महिपाल मदेरणा के राजकीय मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती होने के कारण सीबीआई उनसे मंगलवार को भी पूछताछ शुरू नहीं कर सकी। सीबीआई, मदेरणा के बीमार रहने के कारण 3 दिन से पूछताछ नहीं कर पा रही है। मदेरणा सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मदेरणा की कुछ जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद मदरेणा को अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला लिया जाएगा।