प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के साक्षात्कार को लेकर तैयारी तेज

Uncategorized

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के साक्षात्कार को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड ने टीजीटी के जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कला व सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र भेज दिए हैं।

बोर्ड के सचिव शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीजीटी के अभ्यर्थियों को भी जल्द ही प्रवेश पत्र भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि चयन बोर्ड ने जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 23, 24, 25 व 26 नवंबर को लेने की घोषणा की है। इसी तरह शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28, 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को लिए जाएंगे। कला के साक्षात्कार 2, 3, 5 व 7 दिसंबर को होंगे। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान के साक्षात्कार 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17 व 19 दिसंबर को होंगे।

उन्होंने बताया कि पीजीटी के सभी विषयों के साक्षात्कार के लिए दिसंबर में 26, 27, 28, 29 व 30 की तिथि रखी गई है। जनवरी 2012 में 2, 3 व 4 को साक्षात्कार होंगे। संस्था प्रधानों के 939 पदों के लिए साक्षात्कार 15 जनवरी 2012 से शुरू करने को कहा गया है।