माया की सरकार में 1200 किसानों ने की आत्मह्त्या: कलराज मिश्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जन स्वाभिमान यात्रा पर पांचवें दिन आज घटियाघाट पर जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र बसपा व कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ी|

काफी जोश खरोश के साथ कलराज मिश्र का काफिला पहले घटियाघाट स्थित ब्रह्मदत्त की प्रतिमा पर पहुंचा| जहां कलराज ने प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाई| तत्पश्चात काफिला जन सभा की तरफ बढ़ गया| हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कलराज मिश्र ने कहा कि मायावती की सरकार में महंगाई व कर्ज में डूबने से इन साढ़े चार वर्षों में १२०० किसानों ने आत्महत्या की| किसानों को पानी नहीं मिल रहा बिजली नहीं मिल रही व कई करोड़ों के घोटाले माया सरकार व केंद्र सरकार में हुए|

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व बसपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे है| उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सदन में महंगाई का समर्थन कर रही है व सदन से बाहर आकर महंगाई का पुतला फूंककर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है| प्रियांशुदत्त द्विवेदी ने कलराज मिश्र को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने साल उड़ाकर कलराज मिश्र का सम्मान किया|

इस दौरान जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, सुशील शाक्य, शिव प्रताप शुक्ला, रमा कनौजिया, स्वतन्त्र देव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलराज मिश्र का स्वागत किया|