10 हजार रुपये न देने पर दबंगों ने प्राथमिक पाठशाला की नव निर्मित दीवार तोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के अंतर्गत नगला कुम्हारी की प्राथमिक पाठशाला की दीवार इसलिए गिरा दी कि भवन प्रभारी ने उसे १० हजार रुपये नहीं दिए|

भवन प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मै प्राथमिक पाठशाला उम्मरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हूँ| उन्होंने बताया कि सत्र २०१०-११ का अतिरिक्त कक्ष जिसे मै ही बनवा रहा हूँ| कल मुझसे वेदपाल राजपूत पुत्र देवी दयाल ने १० हजार रुपये मांगें जिसको मैंने देने से इंकार कर दिया| जिसपर वेदपाल अपने साथियों के साथ आकर दीवार गिरा दी|

मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र चौधरी ने घटना की जानकारी लेने के पश्चात वेदपाल राजपूत को जमकर हडकाया व उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की चेतावनी दी| मगर एबीएसए ने भवन प्रभारी पंकज कुमार व वेदपाल के बीच समझौता करवा दिया| वेदपाल ने बताया कि मैंने कई बार शिकायत की कि भवन का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं बन रहा अहै फिर भी इन्होने इस बात पर ध्यान नहीं दिया व निर्माण कार्य करवाते रहे इस कारण हमें आज मजबूरन आज दीवार गिरानी पडी|

वहीं दूसरी तरफ इसी स्कूल की शिक्षिका प्रीती पाल करीब डेढ़ वर्ष से विद्यालय नहीं जा रही है व उपस्थित रजिस्टर भी अपने साथ ही रखती है| एबीएसए की जाँच के दौरान उन्होंने बताया कि छः महीने तक तो यह प्रसूति अवकाश पर रही व जांच के दौरान पता चला कि ८/०४/२०११ से लगातार अनुपस्थित चल रही है|

उन्होंने बताया कि ख़ास बात तो यह है कि इतने समय तक अनुपस्थित रहने के बावजूद भी मेडम का वेतन बराबर निकल रहा है| बीईओ नागेन्द्र चौधरी ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए| वहीं पाठशाला की हालत भी ग्रामीणों ने बीईओ को दिखाई| फर्स टूटी हुयी, प्लास्टर भी चटका हुआ| जो वर्ष २००८-०९ में निर्माण किया गया|

उन्होंने भवन प्रभारी सुभाष गंगवार जोकि वर्तमान में प्राथमिक पाठशाला मई हादीदादपुर में तैनात हैं का वेतन रोकने की संस्तुति की|