दबंगों ने Micromax सर्विस सेंटर में की लूटपाट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा के निकट स्थित Micromax सर्विस सेंटर पर दबंगों ने घुसकर पहले मारपीट की तत्पश्चात ईंटा पत्थर चलाकर शोरूम के शीशे तोड़ नगदी लूटकर भाग गए|

Micromax सर्विस सेंटर के मालिक मोहम्मद एजाज पुत्र सिराज ने बताया कि शाम करीब ६ बजे सेंटर के काउंटर पर बैठा था व ग्राहकों की लम्बी लाईन लगी थी तभी अचानक दो युवक शराब के नशे में धुत होकर दुकान के अन्दर घुस आये व काउंटर पर खड़े एक ग्राहक को हटने को कहा| ग्राहक ने आनाकानी की तो युवक खुर्सीद नाटा पुत्र अकरम निवासी लाल गेट व रिजवान ने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी|

बीच-बचाव करके किसी तरीके से उन लोगों को दुकान के बाहर किया तभी अचानक उक्त लोगों ने ईंटा पत्थर से दुकान पर बौछार कर दी| जिससे दुकान के सामने लगा शीशा अन्दर का काउंटर टूट गया| हमलावरों का मन अभी भी नहीं भरा तो वह दुकान के अंदर पुनः घुसकर व गुल्लक में रखे ३२०० रुपये निकाल लिए व कागजात फाड़ डाले|

एजाज ने बताया कि उक्त युवक धमकी देते हुए भागे कि अगर शिकायत की तो तुझे दुबारा देख लेंगे| घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गयी| एजाज ने उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत शहर कोतवाली में दर्ज करवाई|