बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नर्सिंग होम से नवजात बच्चा गायब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद कन्नौज के सौरिख सकराबा निवासी नासिर की पत्नी इशरत जहां को प्रसव हेतु शहर के चर्चित श्रीजी अस्पताल में भर्ती किया गया था| जहां उसने दो बच्चों को जन्म दिया जिसमे से एक बच्चा गायब कर दिया गया|

पड़ोसी जिला कन्नौज के ग्राम सकराबा निवासी नासिर ने अपनी पत्नी इशरत जहां को प्रसव हेतु सुबह ४ बजे श्रीजी हॉस्पिटल फतेहगढ़ में भर्ती कराया| इशरत ने करीब ४:२० बजे दो बच्चों को जन्म दिया| जिसमे एक लड़का व एक लड़की थे| इशरत ने बताया कि प्रसव के दौरान मै होश में थी व मैंने अपनी आँखों से दोनों बच्चों को डॉ को उठाते देखा|

पीड़ित इशरत ने आरोप लगाया कि प्रसव के दौरान कक्ष के बाहर मेरे पति नासिर के साथ अन्य परिजन भी मौजूद थे| जिनको अस्पताल कर्मचारियों ने धमकाकर कक्ष से हट जाने को कहा| तत्पश्चात मेरा आपरेशन से प्रसव हुआ| जिस दौरान मैंने दो बच्चों को देखा तो डाक्टरों ने मुझे होश में आया देख फिर एक बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया| जिससे मै फिर बेहोश हो गयी|

परिजनों को बाहर सिर्फ एक बच्ची दी गयी| परिजनों ने समझा कि लड़की ही हुयी है लेकिन इशरत ने परिजनों को जानकारी दी कि मुझे दो बच्चे पैदा हुए थे दूसरा बच्चा कहाँ है? यह सुनकर परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ| परिजनों ने जब इसकी शिकायत अस्पताल से की तो उन्होंने धमकाकर कहा कि एक ही बच्चा पैदा हुआ है|

नासिर ने घटना की जानकारी फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दी| मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने मामले की जांच-पड़ताल की व बताया कि अभी मेरे पास लिखित में कोई सूचना नहीं आयी है| सूचना आने पर कार्रवाई की जायेगी| वहीं दूसरी तरफ नासिर व परिजनों ने जमकर हंगामा काटा व डाक्टर पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया|

डॉ एसके अग्रवाल मौके से खिसक लिए व उनकी पत्नी डॉ ममता अग्रवाल ने बताया कि डॉ साहब सरकारी तौर पर लखनऊ में ट्रेनिंग करने गए हैं| इशरत जहां के एक ही बच्चा पैदा हुआ था| बच्चा चोरी का आरोप गलत है|