फोन पर बात न करने पर प्रेमी ने शिक्षका को दी जान से मरने की धमकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ब्लाक से पाँच किलोमीटर की दुरी पर स्थित प्रथिमिक विद्यालय की शिक्षका को प्रेमी ने फोन पर बात न हो पाने पर नाराज प्रेमी ने शिक्षका को जान से मारने की धमकी दी|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अचरा रोड पर स्थित प्रथिमिक विद्यालय की शिक्षका के साथ एक सजाती युवक से काफी समय से प्रेमप्रसंग का सिलसिला चल रहा था| दोनों अक्सर फोन पर बाते कर-कर एक दुसरे की भावनाओ का आदान-प्रदान करते रहते थे शिक्षका अभी अविवाहित थी| आज सुबह जब शिक्षका विद्यालय में थी तभी प्रेमी ने उससे बात करना चाहा किसी कारण से वह फोन नही उठा सकी| फिर क्या था प्रेमी आगबबुला हो गया व सीधा शिक्षका से मिलने उसकी पाठशाला में ही पहुँच गया|

प्रेमी आया देख शिक्षका आश्चर्यचकित रह गयी प्रेमी ने बड़े ठाठ से प्रेमिका को अकेले में बात करने को कहा जिसे शिक्षका ने मना कर दिया तो प्रेमी के गुस्से का कोई ठिकाना न रहा व अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रेमी को जान से मरने की धमकी दी| मौके पर भरी भीड़ लग गयी, हडबडाई शिक्षका ने तत्काल अपने परिजनों के साथ ग्राम प्रधान को सुचना दी|

मौके पर परिजनों को आया देख देवदास अपनी धोती पकड़ कर सरक लिये व परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी नही मिले|