राहुल का डर: श्री श्री रविशंकर ने अमेठी जाने का मन बदला

Uncategorized

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए निकले आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को एक भय सताने लगाना है। अब आप सोचेंगे कि ताल ठोंक कर कांग्रेस और भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी में अपनी यात्रा पर श्री श्री रवि शंकर को कौन डरा सकता है, तो आपको बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग के गुरू श्री श्री को राहुल गांधी से डर हो गया है।

उन्हें भय है कि अमेठी में कांग्रेस और राहुल गांधी के समर्थक उनके अनुयायियों को परेशान कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने अमेठी जाने का ख्याल छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि 7 नवंबर से श्री श्री ने अपनी यात्रा जौनपुर से शुरू की है, उनकी यात्रा 7 से 11 अक्टूबर यूपी के विभिन्न जिलों से निकलेगी। जिन जिलों से श्री श्री की यात्रा गुजरेगी वो कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं।

श्री श्री यात्रा के दौरान सत्संग कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। श्री श्री 8 नवंबर को सोनभद्र, 9 नवंबर को मिर्जापुर, 10 नवंबर को सुल्तानपुर में सत्संग करेंगे। 11 नवंबर को कानपुर में यात्रा का समापन होगा। कानपुर में वह आईआईटी के छात्रों को संबोधित करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि श्री श्री की यात्रा आरएसएस और भाजपा से प्रेरित है, अगर इस बात में सच्चाई नहीं है तो श्री श्री ने अपनी यात्रा के लिए कर्नाटक को ना चुनकर यूपी को क्यों चुना। क्योंकि वह जानते है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वह यात्रा के जरिये एक सियासी चाल चल रहे हैं।