क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों की दिमागी कसरत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित स्कूल में भारत विकास परिषद् के माध्यम से क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिमागी कसरत कर अपने हुनर दिखाए|

भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज आर्मी स्कूल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, सेंट एंथोनी स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया| सबसे पहले मुख्य अतिथि ने आये छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपनी क्षमता का आंकलन कर सकते हैं व हमारे ज्ञान में भी वृद्धि होती है|

उन्होंने कहा कि बच्चों के अन्दर ऐसी प्रतियोगिताएं उनका मनोबल बढाती हैं व धीरे धीरे बच्चा अगर मेहनत करे तो वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम ऊंचा कर सकता है| बच्चों को दो-दो के जोड़े में बिठाया गया व आपस में काफी देर दिमागी कसरत चली| जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि कौन सा बच्चा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आयेगा|

परिणाम जानने के लिए छात्रों व आयी भीड़ में काफी उत्सुकता नजर आयी| कुछ बच्चे अपने साथी के न आ पाने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके| अभिभावक परिणाम के इन्तजार में अंतिम समय तक आँखे गडाए अपने-अपने बच्चों के जीतने का इन्तजार करते नजर आये|

इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में आर्मी स्कूल के वीरेश कुमार और नीतेश ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर सरस्वती बाल विद्या मंदिर के उदिति प्रताप व विकास दीप रहे| जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी के तरुण एवं तरुष कुशवाह ने बाजी मारी| दूसरे स्थान पर सरस्वती वाल विद्या मंदिर के गीतसागर व शिवांगी सक्सेना रहे|

पुरस्कार वितरण बीके मिश्रा, डॉ माधुरी दुबे, साधना गुप्ता व संजय मिश्रा ने किया| इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी, अरविन्द, बीके दीक्षित मौजूद रहे| प्रतियोगिता का संचालन डॉ आरके गुप्ता, डॉ माधुरी दुबे आदि ने किया|