माँ के हाँथ की बनी रोटी खाने पर बहू ने खुद को आग लगाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना पचदेवरा के थापुर निवासी राम निवास की ३० वर्षीय पत्नी विशुना ने पति द्वारा माँ के हाँथ की बनी रोटी खा लेने को लेकर पहले जमकर उत्पात मचाया बाद में शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली|

रामनिवास ने बताया कि मेरी पत्नी अक्सर वृद्ध माँ के साथ झगड़ा करती रहती थी| जिस कारण मेरी माँ घर से अलग रहने लगी व अपना खाना भी अलग बनाती है| मेरी पत्नी विशुना अक्सर हमें धमकाती है कि यदि माँ से बोले तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा|

उसने बताया कि मेरे खेतों पर धान कटाई का अकाम चल रहा है| इसलिए अक्सर मै सुबह खाना खाकर ही खेत पर जाता हूँ क्योंकि सारा दिन खेत में ही लग जाता है| कल किसी कारण से विशुना ने खाना नहीं बनाया और मेरे खेत पर जाने का समय हो गया| जिस पर मैंने माँ के द्वारा बनाया हुआ खाना खा लिया| जानकारी होने पर विशुना विवाद पर उतारू हो गयी| किसी तरीके से उसको समझा बुझाकर व आगे से ऐसा नहीं करने को कहा| मै अपने खेत पर काम करने चला गया|

घर पर कोई नहीं था अकेले मौक़ा पाकर गुस्साई विशुना ने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली| जिसे उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया|