जमीनी विवाद में भाई-भतीजों में चली गोलियां, कई घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम बंथल शाहपुर निवासी पुत्तन पुत्र अब्दुल रज्जाक, उसके सगे भाई हाफिज हशन में व दोनों भाईयों के पुत्रों में जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायर व फावड़ा, लाठी-डंडे चले|

जानकारी के अनुसार पुत्तन व उसके भाई हाफिस में कई वर्षों पहले जमीन का आपसी बंटवारा हो चुका है| जिस पर पुत्तन ने अपनी निहास भरी निहास भरने की जानकारी होने पर पुत्तन के भाई हाफिस ने आपत्ति जताई| दोनों में आपस में कहासुनी हुयी| ममला बढ़ता देख पुत्तन के पुत्रगण मोहम्मद तलहा, कामिल, मोहम्मद हंजला आ गए| व हाफिज हसन के पुत्र याहिया, जकरिया, लालू, आसिम आदि भी आ गए दोनों में आपस में गाली-गलौज होने लगी| अपने-अपने वर्चस्व को कायम करने को लेकर नौवत लाठी-डंडों फावड़ों व असलहों तक पहुँच गयी|

दोनों तरफ से कई राउंड फायर किये गए| जिसमे पुत्तन के पुत्र छर्रे लगने से व पुत्तन लाठी लगने से घायल हो गए| घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी| दोनों पक्षों ने जबावी मुकद्दमा दर्ज कराया | घायलों का डाक्टरी परीक्षण कमालगंज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया|