यदि ऐसा हुआ तो दुनिया में छा जाएगा यूपी

Uncategorized

बागपत। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यूपी को जल्द ही एक उपलब्धि हासिल हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनिया का सात अरबवां बच्चा 31 अक्टूबर को यूपी के बागपत में पैदा हो सकता है।

चूंकि भारत में हर मिनट 51 बच्चे पैदा होते हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है और अकेले यूपी में 11 बच्चे हर मिनट पैदा होते हैं। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की कुल जनसंख्या के बराबर है।

यूएन पॉप्युलेशन फंड के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर बाबाटुंडे ओसोटिमेहिन के मुताबिक, दुनिया के कई हिस्सों में जनसंख्या घट रही है। इन जगहों लोगों की संख्या कम होते जाने से चिंता है। दुनिया के बाकी हिस्सों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।

दुनिया की इतनी बड़ी जनसंख्या को लेकर कई जनसांख्यिकी विशेषज्ञ बेहद परेशान दिख रहे हैं। विशेषज्ञों की चिंता है कि इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और नौकरी मुहैया कराना मुश्किल होगा। पिछले 50 सालों में दुनिया की जनसंख्या दोगुने से ज्यादा हो चुकी है, जिससे संसाधनों पर भारी दबाव है।

बागपत के सुनहैदा गांव की रहने वाली पिंकी पवार (25) यूपी में इसी महीने के अंत में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनको उम्मीद हैं कि उनकी पहली संतान उन 3 अरब लोगों में शामिल नहीं होगी जो हर रोज 100 रुपये से कम में गुजारा करते हैं।