6 हजार कमाने वाले शिक्षक ने पांच करोड़ जीते

Uncategorized

नई दिल्ली। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में निर्धारित सर्वाधिक इनाम जीतने वाले पहले प्रतिभागी हैं।

पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर और शिक्षक सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह कड़ी दो नवम्बर को प्रसारित होगी।
बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सुशील कुमार केबीसी से मिले पैसे से सबसे पहले अपना घर बनवाना चाहते हैं। पांच भाईयों में तीसरे नंबर के सुशील यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परीवार का नाम रोशन करना चाहते हैं।
केबीसी के पहले संस्करण में मुम्बई के हर्षवर्धन नवाठे ने सर्वाधिक निर्धारित इनाम एक करोड़ रुपये जीता था। वर्ष 2004 में झारखण्ड के राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था।