शंकालु स्वभाव के होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 11 दिसंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 11 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चन्द्र ग्रह संचालित करता है। चन्द्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शार‍ीरिक रुप से आप कमजोर हैं। चन्द्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चन्द्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2,11, 20, 29

शुभ अंक : 2,11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 1991, 1992, 2000, 2009, 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 2,11, 20, 29 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए प्रगतिपूर्ण समय रहेगा। मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी। शुभ समाचार मिलेगा। शत्रु प्रभावहीन होंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में समर्थ होंगे। व्यापारी वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मूलांक 2 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* महात्मा गांधी
*  अमिताभा बच्चन
* हिटलर
* ‍लाल बहादुर शास्त्री
* थॉमस अल्वा एडीसन
* टीना अंबानी

राशिफल 11 दिसंबर 2012 मंगलवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आपको हेल्थ संबंधी समस्या हो सकती है. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 4 है. सामाजिक यश-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। आय के नियमित स्रोत मिलेंगे। स्थायी संपत्ति के विवाद हल हो सकेंगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। संत समागम होगा।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

आज आपको सबकुछ मैनेज रह सकता है, आज आप व्यस्त भी रह सकते हैं. आपका लकी रंग इंडिगो और लकी नंबर 21 है. कामकाज तथा व्यापार के क्षेत्र में लाभकारी परिवर्तन होने की संभावना है। आर्थिक सुधार होगा। रुका पैसा मिलेगा। कानूनी विवादों को हल करने में कठिनाई आएगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

कुछ समय अपने परिवार को दीजिए, उनके साथ मजे कीजिए. आपका लकी रंग येलो लकी नंबर 14 है. आर्थिक तथा पूंजीगत उपायों व समायोजनों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के इच्छित स्थानांतरण होने के योग हैं। खर्चों में कमी करना आवश्यक है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आप किसी पुराने मित्र से आप मिल सकते हैं. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 12 है. व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ एवं उच्च अधिकारों की प्राप्ति संभव है। वैवाहिक सुखों में असंतोष तथा अभाव रहेगा। गृह उपयोगी वस्तुएं क्रय करने के योग हैं।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आनंद लेने का अच्छा दिन है, आप खरीदारी कर सकते हैं. आपका लकी कलर डार्क ग्रीन और लकी नंबर 34 है. आपकी इच्छाओं तथा आकांक्षाओं के अनुरूप शुभ परिणाम मिलने के योग हैं। दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा। व्यापार-नौकरी में आपका महत्व बढ़ेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

अपके पुराने रिस्ते को लेकर समस्या हो सकती है. आपका लकी कलर ऑरेंज और लकी नंबर 25 है. आपकी समझदारी एवं योग्यता की सर्वत्र प्रशंसा होगी। आजीविका संबंधी परेशानी दूर होने के योग बनेंगे। किसी का अपमान न करें। रचनात्मक कार्य पूरे होंगे।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

किसी भी चीज के लिए शॉ ऑफ मत कीजिए आपको समस्या हो सकती है. आपका लकी रंग लाइट ब्लू और लकी नंबर 16 है. अपनी बात को मनवाने के लिए राजकीय अधिकारी का सहयोग-समर्थन लेना पड़ेगा। रोजगार से लाभ होगा। पारिवारिक तथा घरेलू समस्याएं बनी रहेंगी।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज आप अलग क्षेत्रों से ज्ञान लीजिए, आपको सफलता मिल सकती है. आपका लकी रंग स्टील ग्रे और लकी नंबर 7 है. किसी से अकारण किए गए विवाद का परिणाम दुष्कर हो सकता है। व्यापारिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। कोई भी आर्थिक जोखिम नहीं लें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

अपने किसी खूबी की वजह से आप किसी की बहुत ही सहायता कर सकते हैं. आपका लकी रंग क्रीम और लकी नंबर 12 है. किसी बड़े मानसिक एवं वैचारिक बोझ से मुक्ति मिलेगी। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार अच्छा चलेगा।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आप शातिर लोगों से बचकर रहिए जो आपके आस पास हैं. आपका लकी रंग सी ग्रीन और लकी नंबर 27 है. भूमि, भवन तथा निर्माण कार्य आदि से जुड़ने की संभावना है। उत्तरदायित्व बढ़ेंगे जिनकी पूर्ति कर सकेंगे। दूसरे के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें। ईश्वर में आस्था रहेगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज कुछ अच्छा कर सकते हैं आप, अपनी कोई हॉबी फोलो कर सकते हैं . आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 33 है. परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति का सहयोग एवं समर्थन कार्य सिद्धि में सहायक होगा। धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज आपको किसी चीज के लिए पुरस्कार दिया जा सकता है. आपका लकी रंग कॉपर और लकी नंबर 9 है. आपकी कार्यक्षमता, योग्यता तथा विश्वसनीयता को संदेह की नजर से देखा जा सकता है। व्यापार में बाधाएं आएंगी। सामाजिक सम्मान में कमी आ सकती है।