करवाचौथ पर विदा कराने जा रहा बाइक सवार दुर्घटना में घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: करवाचौथ पर पत्नी को ससुराल से विदा कराने जा रहा बाइक सवार शनिवार अपराह्न कायमगंज रोड पर उलियापुर पुलिया के पास शौच करने जा रहे ग्रामीण से टकरा गया। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर दूर तक घिसटती चली गयी। दुर्घटना में दानों बुरी तरह घायल हो गये हैं। दानों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना जहांनगंज के ग्राम हिसामपुर निवासी योगेंद्र पुत्र ईश्वर दयाल शनिवार अपराह्न डिस्कवर मोटर साइकिल नंबर यूपी 76 एम 5570 से कायमगंज में अपनी ससूराल से पत्नी को विदा कराने जा रहा था। रास्तें में उलियापुर की पुलिया के निकट शौच को जा रहे एक स्थानीय ग्रामीण रामवीर पुत्र भारत सिंह के सड़क पार करते समय उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बाइक सवार योगेंद्र दूर तक बाइक के साथ घिसटता चला गया। बाइक से टकराये ग्रामीण रामवीर की भी टांग टूट गयी है। दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।