2 अक्टूबर से पांचाल घाट हो जाएगा घटियाघाट का नाम

Uncategorized

GANGA SNANफर्रुखाबाद: आगामी 2 अक्टूबर से घटियाघाट का नाम बदलकर पांचाल घाट हो जाएगा| कई सामाजिक और धार्मिक संगठन पिछले लम्बे समय से घटियाघाट  का नाम बदलने की मांग करते आ रहे थे| लेकिन शासन से इसकी मंजूरी नहीं मिल पाने से ऐसा संभव नहीं हो सका| लेकिन अब जिलाधिकारी ने घटियाघाट का नाम परिवर्तित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है|

 

गाँधी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ओर से घटियाघाट पर गंगा स्वच्छता कर्यक्रम आयोजित होगा| जिसमे विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगी| सभी स्कूलों की स्काउट और गाइड की टीमें भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने इस शुभ अवसर पर ही घटियाघाट का नाम पंचाल घाट किये जाने का फैसला किया है| डीएम ने गंगा स्वच्छता कर्यक्रम और जागरूकता के सम्बन्ध में गंगा घाट पर लगने वाली प्रचार सामग्री पर घटियाघाट के स्थान पर पंचाल घाट लिखवाए जाने का आदेश दिया है| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि स्काउट और गाइड की टोली के आगे एक बड़ा बेनर रहेगा| जिलाधिकारी ने उस बैनर पर घटियाघाट के स्थान पर पंचाल घाट लिखवाने का निर्देश दिया है|

 

घटियाघाट के नाम को लेकर जिले के कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों को आपत्ति थी| यह संगठन पतित पावनी माँ गंगा के इस महत्वपूर्ण घाट का नाम परिवर्तित कर पांचाल घाट किये जाने की मांग करते आ रहे थे| लेकिन शासन से मंजूरी नहीं मिल पाने से ऐसा संभव नहीं हो सका| लेकिन अब जब स्वयं जिलाधिकारी ने नाम परिवर्तित करने का निर्देश दे दिया है तो निश्चित तौर पर सभी गंगा भक्तों का खुश होना स्वाभाविक है|