10 ड्रम केरोसिन बरामद: न खरीदार मिला न दुकानदार

Uncategorized


फर्रुखाबाद: मंगलवार को जिला मुख्यालय फतेहगढ के मोहल्ला नवदिया में स्थानीय नागरिकों की सूचना पर सड़क के किनारे रखे पाये गये 10 ड्रम केरोसिन एक बड़ा सवाल बन गये हैं। दो दिन की कथित जांच पड़ताल के बाद भी जिलाप्रशासन को आज तक न तो इनके खरीददार का पता चला है और न ही बेचने वाले का। पूर्ति विभाग की कवायद के अनुसार नगर क्षेत्र के कोटेदारों के स्टाक की जांच कर ली गयी है। सभी का स्टाक पूरा है। जाहिर है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों का भी स्टाक पूरा ही मिलेगा।

पूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शहर के एक दर्जन कोटेदारों की जांच में स्टॉक का सत्यापन कराया गया। इन सभी कोटों पर केरोसिन का स्टाक पूरा मिला। उनका कहना है कि केरोसिन देहात क्षेत्र से भी यहां लाया जा सकता है। अब देहात के कोटों पर स्टाक का सत्यापन किया जाएगा। एक ड्रम पर सहकारी उपभोक्ता भंडार सिविल लाइन फतेहगढ़ लिखा होने पर संबंधित कोटेदार के यहां जांच पड़ताल की गयी थी, यहां भी केरोसिन का स्टॉक सही पाया गया। कोटेदार पंकज अग्रवाल ने पूर्ति कार्यालय में अपने बयान भी दर्ज कराये। कोटेदार के अनुसार खाली ड्रम कबाड़ी को बेचे गए थे। हो सकता है कि किसी ने उसके यहां से यह ड्रम खरीदे हों। बयान एवं सत्यापन के बाद कोटेदार को क्लीनचिट दे दी गई। सत्यमेव जयते…………