भूषण के बाद अब अन्ना समर्थकों को पीटा

Uncategorized

नई दिल्ली।। टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य और मशहूर वकील प्रशांत भूषण के हमलावरों को जल्द रिहाई को लेकर कुछ युवकों ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हंगामा कर दिया। इन युवकों ने वहां मौजूद अन्ना समर्थकों के साथ मारपीट की। ये युवक खुद को ‘ क्रांति सेना ‘ नामक संगठन का कार्यकर्ता बता रहे थे।

गुरुवार दोपहर प्रशांत भूषण के हमलावरों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी पर लाया गया। कोर्ट ने उन्हें एक दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया।

इस दौरान कोर्ट के बाहर अन्ना समर्थक भी जमा हो गए थे। तभी खुद को क्रांति सेना का कार्यकर्ता बताने वाले युवक वहां आए और भूषण पर हमला करने वालों की जल्द रिहाई की मांग करने लगे।

ये युवक प्रशांत भूषण के हमलावर की पिटाई से नाराज थे। इनमें से एक युवक ने कहा कि भूषण पर हमला करने वाले को जिस तरह पीटा गया और उसे लहूलुहान किया गया वह गलत था। उसका कहना था कि हो सकता है कि युवक ने गलत किया, लेकिन उसे जिस तरह से लहुलुहान किया गया वह गांधीवादी तरीका नहीं था।

तभी उनकी वहां मौजूद अन्ना समर्थकों से झड़प हो गई। ये युवक अन्ना समर्थकों पर पिल पड़े। इस हमले में घायल एक अन्ना समर्थक ने बताया कि उन पर अचानक हमला किया गया। उन्होंने कि वे बस प्रशांत भूषण के समर्थन में कोर्ट आए थे, तभी वहां जमा कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।