फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उत्तर प्रदेश में हुए घपले घोटाले के चक्कर में हुई मौतों की जाँच कर रही सीबीआई के जाँच के बढ़ता जा रहा है| एनएचआरएम् के पैसे के दुरूपयोग की गहन जाँच में खरीद फरोख्त से लेकर निर्माण कार्यो में हुई अनिमियतता भी जाँच के दायरे में है| खबर है कि कई निर्माण कार्यो के आवंटन के समय प्राथमिक प्राकलन और अंतिम भुगतान में खर्च हुई धनराशी में भारी अंतर जाँच का मुख्य बिंदु है| इस बढ़ी हुई धनराशी को प्रमाणिक करने के लिए कोई स्वीक्रत्री भी नियमानुसार नहीं ली गयी है|
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार निर्माण कार्यो से जुडी संस्था, ठेकेदार, व्यापार कर, आयकर सहित सेवाकर विभाग से भी सीबीआई आंकड़े जुटा रही है| निर्माण कार्यो से जुड़े ठेकेदार और विभागीय इंजिनियर की बेहताशा बढ़ती सम्पत्ति सीबीआई की नजर में है| गत सप्ताह सीबीआई टीम के कई अफसरों ने फर्रुखाबाद में मौजूद रहकर इन आयकर, व्यापार कर और सेवाकर के दफ्तरों में चक्कर लगाकर आंकड़े भी जुटाए हैं|