किन्नरों ने थाने में पुलिस से लगवाए ठुमके

Uncategorized

हाथरस: हाथरस में बुधवार को दो युवकों को किन्नर बन नेग वसूली करते हुए असली किन्नरों ने दबोच लिया और उनका मुंडन कर डाला। उसके बाद दोनों युवकों का बाजारों में जुलूस निकाला गया और पुलिस के सामने ही कई बार धुनाई भी की गई। यह ही नहीं कई पल तो ऐसे भी आए जहां पर जमकर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं और उन पलों की गवाह बनी हाथरस पुलिस।

जहां कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हों, वहीं बुधवार को बिजली मंत्री के गृह जनपद में नियम-कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। यह ही नहीं नगर के एक थाने में भी पुलिस के सामने किन्नरों ने कानून को हाथ में ले लिया और दो युवकों कई बार धुना और तो और थाने में ही जमकर ढोलक की थाप पर ठुमके भी लगाए और बार-बार एक फिल्मी गाने की धुन `मार दिया जाय या छोड़ दिया जाए, बोल तेरे साथ क्या सलूक किया जाए´ की धुन पर पुलिस कर्मियों को भी ठुमके लगवाए। जी हां! यह दृश्य कहीं और का नहीं बल्कि अलीगढ़ रोड स्थित थाने का था।

हुआ कुंछ यूं कि बुधवार को दो युवक, किन्नरों के बेश में ढोलक लेकर दीपावली का नेग मांग रहे थे। जब इसकी सूचना नगर के किन्नर गुरु को हुई तो मौके पर दर्जनों की संख्या में किन्नर आ गए और किन्न बन नेग वसूल रहे युवक बालकिशन पुत्र गंगाशरण व मोनू पुत्र रामप्रसाद निवासीगण सोंरों जिला कांशीरामनगर को दबोच लिया।

सूत्रों की माने तो अफरा-तफरी के माहौल में ही किन्नर पकड़े गए युवकों को अपने आवास श्रीनगर में ले गए और उनका मुंडन कर डाला। बाद में ढोलक की थाप पर दोनों को युवकों को किन्नर पीटिते हुए जूलुस के रूप में नगर के बाजारों में ले आए और जमकर नियम-कानून को उठा ताक पर रख दिया। बताते हैं, जब इसकी सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को हुई तो मौके पर कुछ पुलिस कर्मी भी आ गए और वह भी कानून की उड़ाई जा रहीं धज्जियों के साक्षी बन गए। बताते तो यह भी हैं कि थाने के अंदर ही पकड़े गए दोनों युवकों को निर्वस्त्र कर दिया। हालांकि तभी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किन्नरों में जमकर फटकार लगाई और कपड़े पहनवाए। बताते हैं, इस दौरान एसओ और किन्नरों की नोक-झोंक भी हुई। समाचार लिखे जाने तक पकड़े युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही थी। युवकों का कहना था कि वह रंगशालाओं में काम कर अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और पापी पेट के लिए यह वसूली कर रहे थे। पुलिस ने किन्नरों को तो कार्रवाई का आश्वासन दे कर उनकी तहरीर रख ली थी लेकिन मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।