दलबदल में बसपा विधायक शेर बहादुर की सदस्यता खत्म

Uncategorized

दलबदल के मामले में विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने अम्बेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट से बसपा विधायक शेर बहादुर सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी है। श्री सिंह इसी वर्ष 25 जुलाई को बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गये थे। विधायक श्री सिंह की सदस्यता 25 जुलाई से खत्म की गयी है। पन्द्रहवीं विधानसभा में दलबदल कानून के तहत अपनी सदस्यता गंवाने वाले वह दूसरे विधायक हैं। निर्णय के अनुसार जितने दिन वह विधायक रहे हैं उसके हिसाब से उन्हें पेंशन तो मिलती रहेगी लेकिन सदस्यता खत्म होने की तारीख के बाद से अब तक उन्हें विधायक के तौर पर जो धनराशि मिली है वह नियमानुसार उन्हें वापस करनी होगी। यही नही उस तारीख से वह विधायक निधि का इस्तेमाल करने के भी हकदार नहीं रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले दिनों उनकी सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था, जिस पर आज अपना फैसला सुनाया।

इससे पहले बाराबंकी जिले के मसौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक फरीद महफूज किदवई भी सपा में शामिल होने के कारण विधानसभा की सदस्यता गवां चुके हैं। बसपा विधायकों की संख्या अब घटकर 224 रह गयी है।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या की याचिका पर सम्बंधित पक्षों को सुनने के बाद यह निर्णय किया गया है। श्री मौर्य ने सपा में शामिल होने वाले दो अन्य बसपा विधायकों सतीश वर्मा और भगवान शर्मा उर्फ गुडडू पंडित के खिलाफ भी दलबदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष के यहां याचिका दाखिल कर रखी है। इन दोनों मामलों में सुनवाई अभी जारी है।