2200 रूपए में लैपटॉप….

Uncategorized

भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा गरीब छात्रों को सस्ते लैपटॉप दिए जाने की योजना का दूसरा चरण अक्टूबर माह में शुरू होगा। अक्टूबर के अंत तक इस लैपटाप/टैबलेट कंप्यूटर के उपलब्ध हो पाने की संभावना है।

 

गौरतलब है कि पहले लैपटॉप की कीमत 1500 रूपए रखी गई थी लेकिन बाद में लागत बढने पर इसके दाम बढाकर 2200 रूपए कर दिए गए। इस लैपटॉप में हार्ड डिस्क नहीं होगी लेकिन इसे बाहरी हार्ड ड्राइव से जोडा जा सकता है। ब्राडबैंड इंटरनेट की सुविधा वीडियो कांफ्रंसिंग व मीडिया प्लेयर की सुविधा भी इसमें है। इसमें सात इंच की टच स्क्रीन लगी है। इस लैपटॉप की बैटरी सौर ऊर्जा से भी चल सकती है।