पंचायत चुनाव:भाजपा में दावेदार ही कर रहे जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी का चयन

Uncategorized

BJP copyफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के वार्डो के प्रभारियो कि बैठक पांचाल घाट स्थित एक आश्रम में की गयी| जिसमे आने वाले पंचायत चुनाव के वार्डो के प्रभारी नियुक्त किये गये| जिसमे कई इस तरह के चेहरे है जो आने वाले जिला पंचायत चुनाव में खुद दावेदारी कर रहे है| उन्ही को चुनाव में अपने क्षेत्र से प्रत्याशी चयन का जिम्मा दिया गया है|
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे व रमाकांत क्षेत्रीय पंचायत चुनाव के उपाध्यक्ष कानपुर क्षेत्र रमाकांत ने कार्यकर्ताओ को पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ जनपद के सभी वार्डो के प्रभारी भी नियुक्त किये गये| जिसमे कई इस तरह के नाम है जो खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में है| उन्होंने कहा कि सभी बूथ प्रमुखों के साथ बैठक करे| सभी वार्डो के चिन्हित कार्यकर्ता का एम सम्मेलन 15 सितम्बर तक करा लेने के भी निर्देश दिये गये| श्री हरद्वार ने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओ में गुट वाजी हाबी नही होने दी जायेगी| क्योंकि पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा का चुनाव केबल गुटवाजी के चक्कर में ही हारा गया था|

बीजेपी ने राजेपुर प्रथम से प्रभात अवस्थी, द्वितीय से पूर्व विधायक सुशील शाक्य, तृतीय से भास्कर दत्त द्विवेदी, राजेपुर चतुर्थ से रामवीर शुक्ला, शमसाबाद प्रथम से चेयरमैंन विजय गुप्ता, द्वितीय से अमर सिंह खटिक, तृतीय से कुलदीप गंगवार, चतुर्थ राजीव कुमार सिंह का प्रभारी बनाया गया है| कायमगंज प्रथम मिथिलेश अग्रवाल, द्वितीय अरविन्द तिवारी, तृतीय सुरेन्द्र कठेरिया, कायमगंज चतुर्थ से रश्मी दुबे, पंचम से लालाराम, इसके साथ ही साथ नवाबगंज प्रथम विनीत भारद्वाज, द्वितीय डॉ० ज्ञानेद्र सिंह, तृतीय से वीरेंद्र कठेरिया को प्रभारी बनाया गया है|

इसके साथ ही साथ मोहम्दाबाद प्रथम अभय सिंह, द्वितीय मुकेश राठौर, तृतीय चन्द्र भूषण सिंह, चतुर्थ जितेन्द्र राठौर, पंचम सुमन राठौर, कमालगंज प्रथम मीरा सिंह,द्वितीयमें गोपाल पालीवाल,तृतीय अमर सिंह वर्मा, चतुर्थ मुकेश राजपूत, पंचम डॉ० रजनी सरीन, कमालगंज षष्टम शैलेन्द्र राठौर, बढ़पुर प्रथम प्रांशुदत्त द्विवेदी, बढ़पुर द्वितीय मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, बढ़पुर तृतीय विमल कटियार को प्रभारी पालक बनाया गया है| इसमे खुद जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिये भास्कर दत्त द्विवेदी, अमर सिंह खटिक, लाला राम शाक्य,वीरेन्द्र कठेरिया जितेन्द्र राठौर, सुमन राठौर, शैलेन्द्र राठौर के नाम शामिल है जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है|