पोलियो दिवस: SDM के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी गायब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ( कमालगंज)|| कमालगंज क्षेत्र में रविवार को पल्स पोलियो दिवस पर उपजिलाधिकारी सदर के औचक निरीक्षण के दौरान पल्स पोलियो बूथों पर कर्मचारी नदारद मिले।

रविवार को थाना कमालगंज क्षेत्र पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बच्चों को दवा पिलाने के लिए कस्बा में लगाये गए बूथों का उपजिलाधिकारी सदर एके लाल ने औचक निरीक्षण किया। प्रतापनगर मोहल्ले में लगे बूथों पर एसडीएम को 2 कर्मचारी नदारद मिले। मौके पर मौजूद कर्मचारी सत्यवती ने बताया कि उसके साथ शिक्षामित्र यदुवीर सिंह व वॉलंटियर दीपक की ड्यूटी अपराह्न 1 तक सुभाषनगर मोहल्ले के बूथ पर ड्यूटी है|

दलित बस्ती इंद्रानगर के बूथ के निरीक्षण में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि 90 बच्चों को दवा पिला चुके हैं। कस्बा से सटे हुए मकूनगला बूथ पर पहुंचे उपजिलाधिकारी को 3 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। स्वास्थ्यकर्मी अतर सिंह कटियार ने बताया कि सहायक अध्यापक अवधेश वर्मा, वॉलंटियर आकाश गुप्त व राजीव की ड्यूटी है। अवधेश वर्मा को फोन से संपर्क किया गया। इस पर बाइक पर वैक्सीन बॉक्स लादकर वह बूथ पहुंच गये।

उन्होंने एसडीएम को बताया कि गंगा गली बूथ पर ड्यूटी थी, वहां से आये हैं। दोनों कर्मचारी खाना खाने गये हैं। कुछ देर में ही दूसरा कर्मचारी राजीव भी पहुंच गया। उपजिलाधिकारी ने पूछा, कितनों को दवा पिलायी, दवा पीनेवाले बच्चों के पिता के नाम बताओ, इस पर वह बगलें झाकने लगा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं राजेपुर विकास खंड क्षेत्र के अमैयापुर न्याय पंचायत में करीब १७ गाँव है जिनमे ८ बूथ लगते हैं|

आज पोलियो दिवस पर ग्राम चपरा ख़ास में मात्र ४ बच्चों ने पोलियो खुराक पी वह भी सरकारी कर्मचारियों के बच्चों ने| भावन में सिर्फ तीन बच्चों ने, गुडेरा में २ से ४ बजे तक सेकंड बूथ पर कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप नहीं पीने गया| खाकिन में भी कोई बच्चा नहीं गया|

ग्राम रूलापुर में मात्र ३४ बच्चों ने पोलियो खुराक पी| अमैयापुर में ५२ बच्चों ने, गुडेरा ख़ास में भी ५२ बच्चों ने पोलियो खुराक पी| जहां पहले १५० बच्चे पोलियो खुराक पीने आते थे|

बच्चों की पोलियो खुराक न पीने के बारे में जब ग्रामीणों से बात की गयी तो पता चला कि उनकी कई मांगे हैं जब तक वह पूरी नहीं होंगी तब तक वह लोग बच्चों को पोलिओ खुराक नहीं पिलायेंगें| ग्रामीण ने बताया कि राजपुर से गुडेरा सम्पर्क मार्ग शीघ्र बनवाया जाये जो इस बाढ़ में कट गया था| टूटी रोड का निर्माण भी कराया जाए|

राजेपुर के प्रभारी डाक्टर श्री प्रकाश ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन शीघ्र ही निजात दिलाये जाने का आश्वासन दिया|