गाय को जबरन ले जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाढ़ में बहकर आई गाय को जबरन पकड़कर ले जा रहे सरफाबाद निवासी युवक लियासत, अनीस, लालू को सुतहट्टापुर के ग्रामीणों ने बंधक बनाकर थाना पुलिस को सौंप दिया|

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम सुतहट्टापुर के ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक महीने पहले बाढ़ के पानी में बहकर गाय आ गई थी| वह गाँव में ही स्थित शिवमंदिर पर रहने लगी| गाँव वाले उसे चारा आदि डालकर उसकी सेवा करने लगे| आस-पड़ोस के लोगों ने गाय को ले जाने का प्रयास भी किया लेकिन ग्रामीणों के विरोध किये जाने पर उसे ले जाने में नाकाम रहे|

पड़ोस के ही गाँव सरफाबाद निवासी लियासत, अनीस, लालू व दो अन्य लोग अपनी गाय बताकर ले जाने का प्रयास करने लगे| गाय के न जाने पर उक्त लोगों ने गाय को बुरी तरह पीट दिया| यह नजारा देख ग्रामीणों से न रहा गया उन्होंने लियासत, अनीस व लालू को पकड़कर बंधक बना लिया उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे|

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अभय गुप्ता, थानाध्यक्ष सुनील तिवारी व पशु चिकित्सक डॉ एससी गुप्ता ने मामले की जांच पड़ताल की| डॉ एससी गुप्ता ने परीक्षण करने के बाद गाय की गर्दन में चोट होने की बात कह बताया कि गाय को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही हैं|

पुलिस उक्त तीनों लोगों को पूंछतांछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी| इधर ग्रामीणों द्वारा गाय के मरने की सूचना दिए जाने पर एसआई राजकिशोर को मौके पर भेजा व डॉ एससी गुप्ता ने गाय का पोस्टमार्टम किया|

एसओ सुनील तिवारी ने बताया कि गाय सरफाबाद निवासी लियाकत की थी|