तालाब से भैंस निकालने गए दो मासूमो की डूबने से मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के गाँव पखना में भैंस को तालाब से बाहर निकालने में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी| जिससे पूरे गाँव में कोहराम मच गया|

शनिवार को थाना मेरापुर के ग्राम पखना निवासी ११ वर्षीय कक्षा ४ काछात्र नजीम पुत्र गट्टू खां व १२ वर्षीय कक्षा ५ का छात्र टिन्नी पुत्र जलील खां गाँव से बाहर तालाब के किनारे अपनी भैंसों को चराने गए थे| तभी अचानक भैंसे पानी पीने के लिए तालाब में घुस गयीं| दोनों मासूमों ने यह समझा कि भैंसे पानी में डूब गयी हैं| तभी दोनों मासूम बच्चे भैंसों को पानी से बाहर निकालने के लिए तालाब में घुस गए|

अचानक तालाब की गहराई अधिक होने के कारण दोनों बच्चे डूबने लगे| जिसे देखकर टिन्नी का छोटा भाई गाँव में सूचना देने आया कि दोनों नजीम व टिन्नी तालाब में डूब रहे हैं| ग्रामीणों ने तत्काल तालाब के पास पहुंचकर दोनों मासूमों को काफी मशक्कत के बाहर निकाला लेकिन दोनों मासूम कला के गल में समा गए|

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मेरापुर ने बताया कि बच्चों के शव को निकला लिया गया है| तहसीलदार घटना स्थल पर पहुँचने वाले हैं व परिजनों के कहने पर ही अग्रिम कार्रवाई के जायेगी|