गैस एजेंसी से चाय, साबुन बेचने के विरोध में रालोद की बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं को जबरन चाय, साबुन, चावल आदि बेचे जाने सहित विभिन्न नागरिक समस्यायों के विरोध में  रविवार रालोद जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर सोमवार को जुलूस निकाल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने पर विचार विमर्श किया गया|

राष्ट्रीय लोकदल की जिला कार्यालय फतेहगढ़ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राम निवास ने बताया कि भारत गैस एजेंसी फर्रुखाबाद में उपभोक्ताओं को गैस कि पर्ची कटाते समय जबरन अवैध रूप से साबुन, चाय, बिस्कुट, चावल आदि विक्रय किया जाता है| आंगनबाड़ी में बटने वाली पंजीरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाटने के बजाये विक्रय कर दी जाती है|

कानपुर मंडल कि महासचिव दुर्गा राजपूत ने रसोई गैस कि कालाबाजारी पर रोक लगाने, रसोई गैस की प्रस्तावित मूल्य वृदि पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावित लोगों को शीग्र बाढ़ रहत पहुचाने व पेट्रोल कि बढ़ी हुयी कीमतों को तत्काल वापसी कि मांग करी|

बैठक का संचालन करते हुये राम किशोर सक्सेना ने बताया कि जन्समस्यों पर सोमवार को दुर्गा राजपूत के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे|

बैठक में आर डी कुशवाह, दोग सिंह गंगवार, पंचम सिंह यादव, राम प्रकाश दिवाकर, सुनील गाँधी, रणवीर सिंह यादव, सुमन, जयदेवी, शिव कुमारी, अनीता, राम सखी, मीना व मालती गंगवार आदि उपस्तिथ रही|