अन्ना की भारत यात्रा में यूपी निशाने पर

Uncategorized

भ्रष्ट्राचार और लोकपाल के मुद्दे पर अनशन कर चुके अन्ना हजारे अपनी प्रस्तावित यात्रा में अन्ना पहला पडाव उत्तर प्रदेश हो सकता है। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां पर अन्ना हजारे जनसभाएं कर युवाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

रालेगण सिद्धी में 10 और 11 सितंबर को 22 सदस्यीय कोर समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। अन्ना अक्तूबर माह के शुरूआत में यह यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने बताया कि अन्ना उन राज्यों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले है। उनकी कोशिश यही रहेगी कि यात्रा अधिकतर ट्रेन के जरिये हो।

अन्ना की यात्रा का पहला पडाव उत्तर प्रदेश हो सकता है। गौरतलब है कि यूपी में 80 लोकसभा सीटें है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें मौजूदा मुख्यमंत्री मायावती की बसपा के साथ ही कांग्रेस, सपा और भाजपा के बीच मुकाबला होगा।