मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की मौत

Uncategorized

अभी-अभी एक बेहद दुखद खबर मिली है कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे 19 वर्षीय अयाजुद्दीन की हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई है। अयाजुद्दीन बीते रविवार 7 सितंबर को एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। इस हादसे में उनके बुआ के बेटे अजमल-उर-रहमान की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। अयाजुद्दीन का यहां आईसीयू में भर्ती थे जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

मालूम हो कि बीते 11 सितंबर को यह हादसा उस वक्‍त हुआ था 19 वर्षीय अयाजुद्दीन एयरपोर्ट से दोस्तों के साथ अपने घर बंजारा हिल्स की ओर जा रहे थे। वो अपनी स्पोर्टस बाइक पर थे और अपने दोस्तों से रेस लगाने लगे जिसके चलते उनकी बाइक फिसल गयी थी। अयाजुद्दीन के बाइक पीछे उसके बुआ का बेटा अजमल-उर-रहमान भी बैठा था जिसकी इस हादसे में मौक पर ही मौत हो गई थी।

आपको बताते चलें कि अपोलो के डाक्‍टरों ने बताया कि अयाजुद्दीन के सीने से रक्‍त का बहाव नहीं रूक रहा है। डाक्‍टरों ने बताया कि अत्‍यधिक रक्‍त स्राव के साथ ही अयाजुद्दीन के दिमाग में भी गंभीर चोटें लगी थी। डाक्‍टरों ने बताया कि उनके दिमाग की नसें काम करना बंद कर दी थी जिससे वह जबतक वेंटिलेटर पर थे कोमा में रहे और आज सुबह लगभग 12 बजे उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली। मालूम हो कि अयाजु्द्दीन भी अपने पिता अजहर की तरह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। अयाजुद्दीन, अजहरुद्दीन की पहली पत्‍नी नौरीन के बेटे है। नौरीन से अजीरुद्दीन को दो बेटे है। फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था।